बालविकास एंव शिक्षाशास्त्र(व्यक्तित्व एंव समायोजन )
- मुख्य प्रश्न
- Q.1 व्यक्तित्व को समझने के लिए व्यक्तित्व के शील गुणों का अध्ययन किन -किन मनोवैज्ञानिकों ने किया
- Ans– आलपोर्ट तथा कैटिल ने
- Q.2 व्यक्तित्व मापन किस पुरानी विधि द्वारा किया जाता है ?
- Ans- ज्योतिष द्वारा
- Q.3 ‘संगठित व्यक्तित्व’ कहते हैं जिसमें निम्नांकित पक्षों का विकास हुआ हो
- Ans – सामाजिक, मानसिक एवं संवेगात्मक पक्ष
- Q.4 वर्तमान में सर्वोत्तम माने जाने वाला व्यक्तित्व के प्रकारों का वर्गीकरण किसकी देन है ?
- Ans - जुंग की
- Q.5‘परसोना’ शब्द का लैटिन भाषा में क्या अर्थ होता है ?
- Ans – बाहरी रूप रंग या नकली चेहरा
- Q.6"वातावरण के साथ सामान्य एवं स्थायी समायोजन ही व्यक्तित्व है'' इस परिभाषा को किसने लिखा है ?
- Ans- बोरिंग ने
- Q.7 व्यक्तित्व मापन के लिए व्यक्ति की सम्पूर्ण सूचनाएं प्राप्त करने की विधि को क्या कहते है ?
- Ans– व्यक्ति इतिहास विधि
- Q.8 व्यक्तित्व की संरचना के अन्तर्गत गत्यात्मकता तथा स्थलाकृतिक पक्ष का अध्ययन किस मनोवैज्ञानिक ने किया ?
- Ans– फ्रायड ने
- Q.9 ''जिस वस्तु के आधार पर एक व्यक्ति की दूसरे से भिन्नता की जा सके, उसे लक्षण कहते हैं।” यह कथन किस वैज्ञानिक का है?
- Ans– मर्फी का
- Q.10 ''व्यक्तित्व को प्रभावित करने में प्राकृतिक (भौतिक) वातावरण की उपेक्षा नहीं की जा सकती है ।” यह कथन किन दो महान वैज्ञानिकों का है ?
- Ans– ऑगबर्न व निमकॉफ का
- Q.11व्यक्तित्व को क्या प्रभावित नहीं करता है?
- Ans – देखना
- Q.12 व्यक्तिनिष्ठ परीक्षण विधि क्या है ?
- Ans- प्रश्नावली विधि
- Q.13रेटिंग स्केल विधि, से किस प्रकार का परीक्षण किया जाता है ?
- Ans– वस्तुनिष्ठ परीक्षण
- Q.14रोर्शा किस का परीक्षण मापन करता है ?
- Ans– व्यक्तित्व का
- Q.15कथा प्रसंग परीक्षण (T.A.T.) को निर्मित किन-किन वैज्ञानिकों ने किया है ?
- Ans– मुर्रे एवं मॉर्गन ने
- Q.16 T.A.T. परीक्षण में प्रयुक्त होने वाले कार्डों की संख्या कितनी होती है ?
- Ans– 10+10+10
- Q.17 समायोजन की प्रक्रिया कैसी है ?
- Ans– गतिशीलता
- Q.18 अन्तर्मुखी बालक कौनसा होता है ?
- Ans– एकान्त में विश्वास रखने वाला
- Q.19अत्यधिक वाचाल, प्रसन्नचित्त करने वाले तथा सामाजिक प्रवृत्ति के धनी वाले व्यक्ति का व्यक्तित्व कैसा होता है ?
- Ans– बहिर्मुखी
- Q.20कौन-सा प्रेरक जन्मजात नहीं है ?
- Ans – आकांक्षा का स्तर
- Q.21समायोजन की विधियां कितनी है ?
- Ans– ( दो ) उदात्तीकरण,प्रक्षेपण प्रतिगमन
- Q.22समायोजन किनसे दूषित होता है ?
- Ans– कुण्ठा एवं संघर्ष से
- Q.23एक समायोजित व्यक्ति की क्या विशेषता नहीं होती है ?
- Ans– वैयक्तिक उद्देश्यों का प्रदर्शन
- Q.24जब बालक अपनी असफलताओं के दोष किसी और के ऊपर लादने (थोपने ) की कोशिश करके अपने तनाव को कम करने का प्रयास करता है, वह विधि कहलाती है।
- Ans– स्थानापन्न समायोजन विधि
- Q.25 किसी प्रकार का समायोजन नहीं कर पाने का क्या कारण है ?
- Ans-द्वन्द्व, तनाव, कुण्ठा
- Q.26व्यक्तित्व का कुसमायोजन किन प्रवृत्तियों को प्रकट करने से होता है ?
- Ans– झगड़ालू प्रवृत्तियों में, पलायनवादी प्रवृत्तियों में, आक्रमणकारी के रूप में
- Q.27बालकों को अपना अधिकतम विकास करने में सहायता देने के लिए किस की आवश्यकता पड़ती है ?
- Ans– परामर्श की आवश्यकता पड़ती है।
- Q.28मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति का लक्षण क्या है ?
- Ans– स्व-मूल्यांकन की योग्यता, समायोजनशालता, आत्मविश्वास आदि
- Q.29.मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का क्या उद्देश्य है ?
- Ans – मानसिक रोगों का उपचार करना।
- Q.30.साधारण शब्दों में हम कह सकते हैं कि मानसिक स्वास्थ्य सम्पूर्ण व्यक्तित्व का पूर्ण सामंजस्य के साथ कार्य करना है।” ऐसा किसके द्वारा कहा गया है ?
- Ans–हैडफील्ड द्वारा
- Q.31”मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का सम्बन्ध मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने और मानसिक असन्तुलन को रोकने से है।” ऐसा किसने कहा गया है
- Ans –हैडफील्ड ने
- Q.32विद्यालय जाने से पूर्व बच्चों को प्रेरणा कहां से मिलती है ?
- Ans– घर-परिवार से
- Q.33शिक्षा प्रक्रिया की सफलता किस पर निर्भर करती है ?
- Ans–विद्यार्थी और शिक्षक के मानसिक स्वास्थ्य पर
- Q.34बालक के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करने का दायित्व किसका है ?
- Ans– परिवार, विद्यालय, समाज का
- Q.35मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का लक्ष्य क्या है ?
- Ans–मानसिक रोगों का उपचार
- Q.36बालक के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका किसकी होती है ?
- Ans–मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य की
- Q.37मानसिक स्वास्थ्य के अभाव में बालक को क्या समझा जाता है ?
- Ans–पिछड़ा व मन्द बुद्धि बालक
- Q.38मानसिक स्वास्थ्य के अभाव में बालक का कौनसा विकास अवरुद्ध होता है ?
- Ans –मानसिक विकास
- Q.39मानसिक रूप से स्वस्थ होन किस के लिए आवश्यक है ?
- Ans–शिक्षक, शिक्षार्थी व अभिभावक के लिए
- Q.40मानसिक स्वास्थ्य का प्रमुख सम्बन्ध किस से है ?
- Ans–उचित मानसिक विकास से
- Q.41बालकों में मन्द बुद्धि का दोष उत्पन्न किसके अभाव में होता है ?
- Ans–मानसिक स्वास्थ्य के अभाव में
- Q.42लैडेल के अनुसार- मानसिक स्वास्थ्य का आशय किससे है ?
- Ans–वातावरण के साथ समायोजन से
- Q.43हैडफील्ड के अनुसार- मानसिक स्वास्थ्य का आशय किससे है ?
- Ans–सम्पूर्ण व्यक्तित्व की समन्वित क्रियाशीलता
- Q.44किस विद्वान ने मानसिक स्वास्थ्य का सम्बन्ध सीखे गए व्यवहार से सम्भावित किया है ?
- Ans–स्ट्रैन्ज ने
- Q.45स्ट्रैन्ज के अनुसार- मानसिक स्वास्थ्य का संबंद्धकिससे है ?
- Ans– सीखे गए व्यवहार एवं वास्तविक जीवन के समायोजन से
- Q .46 कॉल मैनिंगर के अनुसार- मानसिक स्वास्थ्य क्या है ?
- Ans –सन्तुलित मनोदशा, सतर्क बुद्धि, प्रसन्न एवं सभ्य व्यवहार
- Q.47मानसिक स्वास्थ्य को क्या माना जा सकता है ?
- Ans–व्यवहार की कसौटी एवं समायोजन की कसौटी
- Q.48एक बालक के पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। इस कारण बालक का व्यवहार भी मानसिक अस्वस्थता से सम्बन्धित था। यह प्रभाव कौनसा है ?
- Ans–वंशानुक्रम का
- Q.49मानसिक स्वास्थ्य का अभाव सामान्य रूप से किन व्यक्तियों में पाया जाता है ?
- Ans–रोगी व्यक्ति, शारीरिक अस्वस्थ व्यक्ति व कमजोर व्यक्ति में
- Q.50 शारीरिक विकलांग बालकों में मानसिक स्वास्थ्य का अभाव पाए जाने का मुख्य कारण क्या है ?
- Ans –हीन भावना का उत्पन्न होना
- Q.51 निर्धन बालक के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली भावनाएं क्या है ?
- Ans –असुरक्षा की भावना उत्पन्न करके, हीन भावना उत्पन्न करके
- Q.52 एक शिक्षक द्वारा प्राथमिक स्तर पर व्याख्यान प्रणाली का प्रयोग किया जाता है। इसका मानसिक स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव होगा
- Ans –अनुकूल व प्रतिकूल
- Q.53प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम में खेल पर कम तथा अन्य विषयों के शिक्षण पर अधिक ध्यान दिया जाता है। इसका मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव होगा
- Ans –प्रतिकूल
- Q .54 कौन-सा तथ्य छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को विकसित करता है?
- Ans –शिक्षक का सकारात्मक व्यवहार
- Q.55 बिंघम के अनुसार, अभिक्षमता का अर्थ क्या है ?
- Ans–विशेषताओं का समुच्चय
- Q.56निर्देशन एवं परामर्श से पूर्व बालक के सन्दर्भ में मापन आवश्यक है
- Ans–अभिक्षमता का, रुचि का, योग्यता का
- Q.57विद्यालयों में दृष्टि एवं श्रवण सम्बन्धी परीक्षणों का प्रमुख उद्देश्य क्या होता है ?
- Ans –बालक की बैठक व्यवस्था निश्चित करना
- Q.58शिक्षक परीक्षा अभिक्षमता परीक्षण का उद्देश्य क्या है ?
- Ans–सामान्य अभिक्षमता परीक्षा से
- Q.59अभिक्षमता के क्षेत्र में किस विश्व विद्यालय ने सर्वाधिक कार्य किया है ?
- Ans –मिनीसोटा वि.वि.
- Q.60वर्तमान समय विभिन्न व्यावसायिक नियुक्तियों से पूर्व अभ्यर्थियों का कौनसा परीक्षण किया जाता है
- Ans–विशिष्ट अभिक्षमता परीक्षण
- Q.61अभिवृत्ति के मापन एवं मूल्यांकन में क्या अभाव होता है ?
- Ans–विश्वसनीयता एवं वैधताका
- Q.62अभिवृत्ति से व्यक्ति का सर्वाधिक प्रभावित किस पर पड़ता है ?
- Ans –व्यवहार पर
- Q.63अभिवृत्ति का मापन किस प्रतिक्रिया के द्वारा किया जा सकता है ?
- Ans- मुक्त प्रतिक्रिया द्वारा, मुक्त राय द्वारा, आत्मकथ्य द्वारा
- Q.34एक बालक प्रत्येक तथ्य को परीक्षण एवं प्रयोग के बाद ही स्वीकार करता है। उसकी यह कौनसी अभिवृत्ति मानी जाएगी ?
- Ans -वैज्ञानिक अभिवृत्ति, सामान्य अभिवृत्ति
- Q.65एक व्यक्ति की अभिवृत्ति का पता कैसे लगाया जा सकता है ?
- Ans –डायरी लेखन से, आत्मकथा से
- Q.66आदत से क्या मतलब है ?
- Ans -सीखा हुआ व्यवहार, अर्जित व्यवहार
- Q.67 ”आदत व्यवहार का नाम है।” यह कथन किसका है?
- Ans –गैरेट का
- Q.68.सामान्य रूप से आदतें होती हैं -
- Ans– अच्छी एवं बुरी
मनो विज्ञान हिन्दी नोट्स :part -1 more read
बालविकास एंव शिक्षाशास्त्र हिंदी नोट्स :part-2 more read
बालविकास की अवस्थाएं एंव प्रभावित करने वाले कारक:part-3 more read
बाल विकास की अवधारणा एवं अधिगम से संबंध :part-4 more read
बालविकास के सिद्धांत एंव इसके अभिप्रेत हिंदी नोट्स:part -5 more read
Good
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंVery very good
जवाब देंहटाएंVery good
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंGood work 👍
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (Jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (Jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंgood job..
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good( jitu)
जवाब देंहटाएंIt's really very nice blog
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good news and articles
जवाब देंहटाएंhttps://astrologervikrant.com
Very nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएं