Educational, Health, FLN 3.0 Module
,wellness, Concept of child development and relation to learning,
Indian Constitution and Democracy
prominent mountaineer of India,
Inheritance and role of Environment. Earth's ,main climate zone, Stages of Child Development and Influencing Factors,
Principles and Meaning of Child Development, major-bids-of-Rajasthan-most-question.Major Saints of Rajasthan
यह ब्लॉग खोजें
REET की तैयारी किस प्रकार करें
B.ed,व STC शिक्षित बेरोजगारों के लिए एक खुश खबरी ! हाल ही में राजस्थान सरकार ने तृतीय श्रेणी अध्यापक L1, L2 की विज्ञप्ति जारी की !राजस्थान राज्य में संचालित विद्यालयों की कुल संख्या 66044 है ! जिन में 8583572 विद्यार्थी अध्य्यन कर रहें ! इन सभी विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए। विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों संख्या वर्तमान में 437255 है !जो वर्तमान विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए कम है इस लिए राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कर रिक्त पदों पर 31000 हजार शिक्षक L1,L2 लगाने का निर्णय लिया है ! जिस के लिए उन्होंने 25 अप्रेल 2021 को रीट की परीक्षा आयोजित करवाने का निर्णय लिया है।
REET 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
नवीनतम जानकारी के अनुसार 21.01.2021 राजस्थ आरईटी 2021 अधिसूचना (आउट) ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी 2015 से शुरू हो गया है…। आवेदन की अंतिम तिथि 08 फरवरी 2021 है…। परीक्षा की तारीख 25 अप्रैल 2021 होगी…। नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना फॉर्म लिंक की जाँच करें
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के बारे में !
मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार
शिक्षा मंत्रीश्री गोविन्द सिंह डोटासरा राज. सरकार
REET एक अध्यापक पात्रता परीक्षा है !जो NCTE(राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ) की गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक राज्य में प्रति वर्ष आयोजित की जाती है !लेकिन राजस्थान में सन 2018 के बाद यह पहला अवसर है !इस बार राजस्थान में अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को दिया गया !इस बार यह परीक्षा दो पारियो में 25 अप्रेल 2021 को आयोजित की जाएगी !प्रथम पारी में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षक L1 के लिए होगी तथा द्धितीय पारी में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षक L2 का पेपर होगा !इस बार पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव किया है !जिस में राजस्थान का भूगोल ,संस्कृति व साहित्य के Topic जोड़े गए हैं !जिससे राज्य के बेरोजगारों को ज्यादा फायदा मिल सके !
आयु सीमा :
Reet (रीट ) के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है !
शैक्षणिक योग्यता :
For Class 1 to 5 :-
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 2-1 डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण (जो भी नाम ज्ञात हो)
वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 45% अंकों के साथ और 2 साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (जो भी नाम से जाना जाता है) NCTE (मान्यता, मानदंड और प्रक्रिया) विनियम, 2002 के अनुसार
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4- वर्ष के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या प्रकट होना बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed)
कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और 2-1 डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एडिटिंगटन) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण।
स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा (जो भी नाम से जाना जाता है) उत्तीर्ण।
For Class 6 to 8 :-
ग्रेजुएशन और 2 साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (जो भी नाम से जाना जाता है) पास किया।
कम से कम 50% अंक या तो ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन और बी.एड. बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बी.एड. इस संबंध में समय-समय पर जारी किए गए NCTE (मान्यता, मानदंड और प्रक्रिया) विनियमों के अनुसार पारित किया गया।
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और उत्तीर्ण या 4- वर्ष के अंतिम वर्ष में बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन (B.El.Ed)।
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4- वर्ष के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होकर B.A. /B.Sc.Ed। या B.A.Ed./B.Sc.Ed।
कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन और 1 वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा) बी.एड (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना
Note: REET-2021 लेवल-2 में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् की अधिसूचना दिनांक 13 नवम्बर, 2019 द्वारा किए गए प्रावधानानुसार “कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक या स्नातकोत्तर तथा बी.एड.” स्नातकोत्तर योग्यताधारी अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका दिया गया है। अर्थात जिन अभ्यर्थियों के स्नातक परीक्षा में 50 प्रतिशत से न्यून प्राप्तांक है परन्तु स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत अथवा अधिक प्राप्तांक है. वे REET-2021 में आवेदन हेतु पात्र होंगे।
उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:
वे उम्मीदवार जिन्होंने आरईईटी के लिए पहले आवेदन किया है और आरईईटी का वैध स्कोर कार्ड है, अपने मार्क्स बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने दोनों स्तर 1 और स्तर 2 के लिए आवेदन किया है, उन्हें दोनों परीक्षाओं में उपस्थित होना होगा
REET प्रमाणपत्र की वैधता:
REET :प्रमाण पत्र की वैधता परीक्षा परिणाम की दिनांक से 3 वर्षों तक मान्य होगी !
भाषा – 1 हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी / पंजाबी / गुजराती
30 बहु विकल्प प्रश्न
30 अंक
खंड 3
भाषा – २ हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी / पंजाबी / गुजराती
30 बहु विकल्प प्रश्न
30 अंक
खंड 4
गणित
30 बहु विकल्प प्रश्न
30 अंक
खंड 5
पर्यावरण अध्यनन
30 बहु विकल्प प्रश्न
30 अंक
बाल विकास एवं शिक्षण विधियां प्रश्न पत्र में 06 से 11 वर्ष तक की आयु के बच्चों के पाठन के स्तर से सम्बंधित शैक्षणिक मनोविज्ञान विद्यार्थियों के विविध मानसिक स्तर उनकी आवश्यकता उनसे अंतर्क्रिया तथा अच्छे शिक्षक के गुण एवं विशेषता आदि के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जायेंगे
भाषा – 1 के प्रश्न पत्र में आवेदन भरते समय अंकित भाषा से सम्बंधित निपुणता की जांच हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे | जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है
भाषा – 2 का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है किन्तु यह भाषा – 1 से भिन्न होगी | इस प्रश्न पत्र में भाषा – 2 की समान्य समझ सम्प्रेषण तथा उसकी बोधन क्षमता की परख हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे।
गणित तथा पर्यावरण अध्यनन विषय के प्रश्न पत्रों में संकल्पना समस्या निवारण क्षमता तथा विषय के अध्यापन कौशल से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे
बहु विकल्प प्रश्नों का मापदंड कक्षा 1 से 5 तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर होगा | लेकिन प्रश्नों की कठनाई स्तर सेकेंडरी (कक्षा 10 ) तक का होगा
Level – 2 (Class 06 To 08) :
Maximum Marks : 150 Marks
Time Duration : 02:30 Hours
Language – Hindi & English
Exam Pattern
खंड 1
बाल विकास एवं शिक्षण विधियां
30 बहु विकल्प प्रश्न
30 अंक
खंड 2
भाषा – 1 हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी / पंजाबी / गुजराती
30 बहु विकल्प प्रश्न
30 अंक
खंड 3
भाषा – २ हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी / पंजाबी / गुजराती
30 बहु विकल्प प्रश्न
30 अंक
खंड 4
(A ) गणित एवं विज्ञानं के शिक्षक हेतु – गणित एवं विज्ञानं विषय (B) सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु – सामाजिक अध्ययन विषय (C) अन्य विषय के शिक्षक हेतु (a) या (b) में से कोई एक
कृषि उपजों का वितरण एंव उत्पादन सम्पूर्ण भारत के समान राजस्थान की अर्थव्यवस्था भी मूलतः कृषि पर आधारित है। राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 49.53 प्रतिशत कृषि के उपयोग में आता है। कृषि उपजों का वितरण एंव उत्पादन राजस्थान की जलवायु की अत्यधिक क्षेत्रीय विविधता होने के कारण यहाँ उत्पादित होने वाली कृषि उपजों में अत्यधिक विविधता है एक ओर शुष्क प्रदेशों में बाजरा की प्रधानता है तो पर्याप्त वर्षा वाले प्रदेशों में गेंहूँ ,जौ ,चावल,गन्ना उत्पादित हो रहे हैं। राज्य में उत्पादित कृषि उपजों को निम्न श्रेणियों में विभक्त किया जा सकता है। (1 ) खाद्यान्न उपजें (2 ) तिलहन एंव दलहनी उपजें (3 ) अन्य व्यापारिक मुद्रदायिनी उपजें खाद्यान्न उपजें : गेंहूँ ,बाजरा ,मक्का ,जौ ,ज्वार और चावल प्रमुख (1 ) गेंहूँ : राजस्थान गेंहूँ उत्पादन में...
I got all info regarding reet exam in ur blog sir thx
जवाब देंहटाएंI got all info regarding reet exam in ur blog sir thx
जवाब देंहटाएंI got all information regarding reet exam... In your blogs thanks
जवाब देंहटाएंThanks sir😅😅
जवाब देंहटाएंThanks
जवाब देंहटाएंSir, I am inspired to your blog . thanks,
जवाब देंहटाएंSir,very nice your blogs
जवाब देंहटाएंthanks, sir your blog is very nice
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंVery nice ,thanks sir
हटाएंVery nice 👍👍
जवाब देंहटाएंVery nice thanks
जवाब देंहटाएंGood blog
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंgood
जवाब देंहटाएंVery good
जवाब देंहटाएंGood blog
जवाब देंहटाएंVery good blog
जवाब देंहटाएंGood blog
जवाब देंहटाएंVery nice blogs
जवाब देंहटाएंVery good
जवाब देंहटाएंGood blog
जवाब देंहटाएंNice blog
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंVery good
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंSir, it's really very nice blog
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंvery Nice
जवाब देंहटाएंGreat
जवाब देंहटाएंVery nice (Jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (Jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (Jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंDownload reet study notes
जवाब देंहटाएंthank you your post is very nice
जवाब देंहटाएंdaily current affairs in hindi
Reet exam current affairs
Current affairs 2023
nice blog
जवाब देंहटाएंClick here to get more info.
How to Prepare for REET Exam