राजस्थान का भूगोल ( मृदाएँ:- पटवार एंव रीट के मुख्य प्रश्न )
"मृदा" भूमि की ऊपरी सतह होती है ,जो चटानो के टूटने -फूटने एंव विघटन उत्पन्न सामग्री तथा उस पर पड़े जलवायु ,वनस्पति एंव अन्य जैविक प्रभावों से विकसित होती है। यह एक अनवरत प्रक्रिया का प्रतिफल होती है ,जो भूगर्भिक युगों में होती रही है। मूलतः मृदा की प्रकृति उस मूल शैल की संरचना पर निर्भर करती है ,जिसके विखंडन से उसकी उत्पत्ति हुई है ,मृदा की सतह प्रायः 30 से 40 से.मी. ,मणि जाती है ,किन्तु यह 150 से. मी. ,या इससे भी अधिक गहराई तक हो सकती है। मृदा ,पौधों की वृद्धि का एक प्राकृतिक माध्यम है तथा मृदा की उत्पादकता ही क्षेत्रीय कृषि विकास का एक आधार होता है।
राजस्थान की मृदाओं में विभिन्नता
राजस्थान की अधिकांश मृदाएँ जलोढ़ (जल द्वारा बहाकर लाई गई मिटटी )एंव वातोढ़ (वायु द्वारा जमा की गई )है। इनकी मूल सामग्री पर अनेक मृदा विशेषज्ञों कार्य किया है ,सामान्यतः यह स्वीकार किया जाता है कि टरशयरी के प्रारम्भ एंव मध्य में जलीय प्रभाव मुख्य रहा तथा जलोढ़ मैदानों की उतपत्ति हुई। निरंतर वर्षा के मध्य लम्बी अवधि के सुखे मौसम भी आते रहे। विगत 40 -50 हजार वर्षों में जलवायु प्रायः शुष्क रही। इसी शुष्कता के कारण के जलोढ़ मैदान ,वतीय मैदानों में बदल गये तथा सम्पूर्ण पश्चिमी क्षेत्र में रेतीला मरुस्थल हो गया।
मृदा के प्रकार एंव वितरण
उपर्युक्त परम्परागत मृदा वर्गीकरण के अतिरिक्त मृदा वैज्ञानिकों ने मृदा की उतपत्ति ,
रासायनिक संरचना एंव अन्य गुणों के आधार पर विश्वव्यापी मृदा वर्गीकरण प्रस्तुत किया है। जिसके आधार पर राजस्थान में निम्न प्रकार की मृदाएं मिलती है।
(१)एरिडी सॉइल्स (Aridi Soils)
(2)अल्फी सॉइल्स (Alfi Soils)
(३)एण्टी सॉइल्स (Anti Soils)
(४)इनसेप्टि सॉइल्स (Incepti Soils)
(५)वर्टी सॉइल्स (Verti Soils)
मुख्य प्रश्न उत्तर
Q.1 मूल्यांकन में कौन -सी मृदा का सर्वाधिक विस्तार है -
(अ) रेतीली मृदा (ब) जलोढ़ मृदा
(स) काली मृदा (द) मिश्रित मृदा (अ)
Q. 2 राज्यों की सबसे ज्यादा उपजाऊ मृदा है-
(अ) लाल वाट पीली मृदा (ब) काली मृदा
(स) जलोढ़ मृदा (द) रेतीली मृदा (स)
Q.3 हाड़ौती पातर की मृदा है -
( अ ) मध्यम काली मृदा (ब ) लाल मृदा
(स) भूरी मृदा (द) जलोढ़ मृदा (अ)
Q. 4 भूरी रेतीली मृदा में कौन से तत्त्व की अधिकता होती है?
( अ ) नाइट्रोजन (ब ) फास्फेट
(स) कैल्शियम (द) अमोनिया (ब )
Q. 5 राज्यों के जलोढ / कच्छरी मृदा किन जिलों में है -
(अ) कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़
(ब) भरतपुर, सवाई माधोपुर, धौलपुर एंव टोंक
(स) भीलवाड़ा, चित्तगढ़, एंव बांसवाड़ा
(द) सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर (ब)
Q. 6 राज्य की कौन -सी नदी द्रारा मृदा का अपरदन सर्वाधिक है -
(अ) लुणी (ब) बाणिंग
(स) चंबल (द) माही (स)
Q. 7 कपास के लिए कौन-सी मृदा उपयुक्त है -
(अ) काली मृदा (ब) लाल मृदा
(स) जलोढ़ मृदा (द) भूरी मृदा (अ)
Q. 8 मृदा की लवणता एव क्षारीयता का हल है -
(अ) रॉक फॉस्फेट (ब) यूरिया
(स) जिप्सम (द) देशी मूल्य (स)
Q. 9 सेम समस्या से कौन-सा जिला सर्वाधिक प्रभावित है -
(अ) गंगानगर (ब) हनुमानगढ़
(स) चूरू (द) जैसलमेर (ब)
Q. 10 मूल्यांकन के किस प्रदेश में एन्टीसोल्स मृदा को मिला है _
(अ) पूर्वी (ब) पश्चिमी
(स) दक्षिणी (द) दक्षिणी -पूर्वी (ब)
Q. 11 निम्नलिखित में से किस नाम से लवणीय एंव क्षारीय मृदा को जाना जाता है -
(अ) कल्लर (ब) ऊसर
(स) लवणीय (द) उपर्युक्त सभी नाम (द)
Q. 12 वर्टसोल्स रेज के बाद में किस जिले में पायी जाती है -
(अ) जालौर (ब) बारां
(स) टोंक (द) प्रतापगढ़ (ब )
Q.13 लाल -लोम (लाल लोम) मृदा राजस्थान के कौनसे जिलों में मिलती है?
(अ) भीलवाड़ा - अजमेर (ब) बूंदी - भाव
(स) डूंगरपुर - बांसवाड़ा (द) सिरहि - पाली (स)
Q.14 कोटा- बुंदी - जिलों में कौनसी मृदा की प्रधानता हैं?
(अ) पीली - भूरी मृदा (ब) काली गहरी मध्यम मृदा
(स) नव भूरी मृदा (द) जलोद मृदा (ब )
Q.15 एरिडी सोइल्स (एरिडी मिट्टी) का प्रमुख क्षेत्र है?
(अ) पूर्वी श्रेणी (ब) द. पू. मूल्यांकन
(स) मध्यम श्रेणी (द) पश्चिमी व्यवस्था (द)
Read more click here
Good
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंबहोत अच्छा कॉन्टेन है ब्लोग का
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (Jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (Jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंThe article is very good
जवाब देंहटाएंThe article is very good
जवाब देंहटाएंThe article is very good
जवाब देंहटाएंVery nice blog
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good fufage
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंGood work💯
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good and useful
जवाब देंहटाएं