पृथ्वी के मुख्य जलवायु कटिबंध क्षेत्र
जलवायु विस्तृत क्षेत्र में कई वर्षों की लम्बी अवधि तक पाई जाने वाली दशाओं का औसत होता है। यह प्रतिदिन नहीं बदलता। किसी भी स्थान के मौसम एवं जलवायु को निर्धारित करने वाले मख्य भौतिक तत्त्व हैं -अक्षांश रेखायें, समुद्र तल से ऊँचाई और समुद्र से दूरी। पृथ्वी के मुख्य जलवायु क्षेत्र पर नीचे चर्चा की गयी है:
1. भू-मध्य रेखीय जलवायु क्षेत्र (100 उत्तर to
100 दक्षिण)
यह भूमध्य रेखा के उत्तर और
दक्षिण में 5 डिग्री
और 10 डिग्री
के बीच पाया जाता है। इस क्षेत्र में भारी वर्षा होती है जो प्रति वर्ष 150 सेमी के बीच होती है।
गर्मी के कारण, सुबह
उज्ज्वल और धूप वाली होती है और शाम को संवहनी वर्षा होती है। थंडर बिजली अक्सर
मूसलाधार शावर के साथ होती है। यह क्षेत्र प्राकृतिक रबड़ के लिए भी जाना जाता है
जिसे हेवी ब्रासिलिनेसिस कहा जाता है। अमेज़ॅन बेसिन (दक्षिण अमेरिका), ज़ैर बेसिन (अफ्रीका) विशेष रूप से
पश्चिमी हिस्से में, और दक्षिण पूर्व एशिया (मुख्य रूप से द्वीप) इस
श्रेणी का महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं।
2. सवाना या सूडान जलवायु (100 to
200 उत्तर और दक्षिण)
यह
भूमध्य रेखा और ट्रेड-वींड गर्म रेगिस्तान के बीच पाए जाने वाले जलवायु का एक
संक्रमण कालीन प्रकार है। यह उष्णकटिबंधीय के भीतर ही सीमित है और सूडान के
क्षेत्रों में विकसित होता है जहां सूखे और गीले मौसम सबसे अलग हैं, इसलिए इसका नाम सुदान जलवायु
है। इस जलवायु की विशेषता एक वैकल्पिक गर्म, बरसात के मौसम और ठंडा, शुष्क मौसम है।
इस क्षेत्र की सबसे प्रचलित
हवा ट्रेड-वींड हैं, जो
तटीय जिलों में बारिश लाती हैं। सवाना उष्णकटिबंधीय क्षेत्र की घास के मैदान हैं।
वे दुनिया के प्राकृतिक चिड़ियाघर के रूप में जाना जाता है। दक्षिण अमेरिका में लानानोस और कैम्पोस; अफ्रीका में कानो और सैलिसबरी क्षेत्र; ऑस्ट्रेलिया का उत्तरी और
मध्य भाग इस श्रेणी के महत्वपूर्ण क्षेत्र है।
3. गर्म रेगिस्तान और मध्य
अक्षांश रेगिस्तान जलवायु (200 to
300 उत्तर और दक्षिण)
गर्म रेगिस्तान की आर्द्रता मुख्य रूप से समुन्द्र किनारे ट्रेड-वींड प्रभावों के कारण होती है; इसलिए उन्हें रेगिस्तानी ट्रेड-वींड भी कहा जाता है। सहारा (अफ्रीका) सबसे बड़ा रेगिस्तान है और उसके बाद सबसे बड़ी ग्रेट ऑस्ट्रेलियाई रेगिस्तान है। यह 20 डिग्री से 30 डिग्री उत्तर और दक्षिण में स्थित हैं। गर्मरेगिस्तान: सहारा, ऑस्ट्रेलिया, अरबी, ईरानी, थार, कालाहारी, नामीब, नुबियन, मोहाव (यूएसए), अटाकामा आदि। शीत या ठंडी रेगिस्तान: पेटागोनिया, तुर्कस्तान, गोबी इत्यादि।
4. गर्म तापमान वाला पश्चिमी
मार्जिन या भूमध्य जलवायु (300 to
400 उत्तर और दक्षिण)
महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं: भूमध्य सागर के तटीय क्षेत्र; केप टाउन के पास दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका के
दक्षिणीसुझाव; दक्षिणी ऑस्ट्रेलियाई (दक्षिणी विक्टोरिया में और एडीलेड के आसपास, सेंट विन्सेंट और स्पेंसर खाड़ी के किनारे, दक्षिण पश्चिम ऑस्ट्रेलिया,स्वानलैंड सैन फ्रांसिस्को के आसपास कैलिफोर्निया;दक्षिण अमेरिका में सेंट्रल चिली। यह क्षेत्र बागान खेती जैसे साइट्रस और रेशेदार फल केलिए प्रसिद्ध है।
5. समशीतोष्ण घास के मैदान (स्तॅप, स्तॅपी या स्टेपी) जलवायु (400 to 550 )
यूरेशिया
के समशीतोष्ण (यानि टॅम्प्रेट) क्षेत्र में स्थित विशाल घास के मैदानों को कहा
जाता है। यहाँ पर वनस्पति जीवन घास, फूस और छोटी झाड़ों के रूप
में अधिक और पेड़ों के रूप में कम देखने को मिलता है। यह पूर्वी यूरोप में युक्रेन
से लेकर मध्य एशिया तक फैले हुए हैं। स्तॅपी क्षेत्र का भारत और यूरेशिया के अन्य
देशों के इतिहास पर बहुत गहरा प्रभाव रहा है। ऐसे घासदार मैदान दुनिया में अन्य
स्थानों में भी मिलते हैं: इन्हें यूरेशिया में "स्तॅपी", उत्तरी अमेरिका में प्रेरी दक्षिण अमेरिका में पाम्पा और दक्षिण अफ़्रीका में
"वॅल्ड" कहा जाता है।
6. समशीतोष्ण महाद्वीपीय या
ताइगा या साइबेरियाई जलवायु (550 to
700 उत्तर और दक्षिण)
इस तरह की जलवायु की विशेषता
यह है कि यहाँ गर्मी और सर्दी के मौसम के तापमान में अधिक अन्तर नहीं होता। इस
प्रकार का जलवायु उत्तरी गोलार्ध में ही अनुभव किया जाता है क्योंकि दक्षिणी
गोलार्द्ध में कोई भूमि द्रव्यमान नहीं है। महत्वपूर्ण क्षेत्र: पूरे कनाडा में
अलास्का लैब्राडोर और उच्च रॉकी पहाड़ों में; साइबेरिया में मास्को और
आसपास के बेल्ट; मध्य
यूरोप।
7. आर्कटिक या ध्रुवीय या
टुंड्रा जलवायु (700 to 900 उत्तर और दक्षिण)
यह
पृथ्वी के सबसे ठंडे और कठिन बायोमेस में से एक है। इस जलवायु क्षेत्र के
पारिस्थितिक तंत्र आर्कटिक में और पहाड़ों के शीर्ष पर पाए जाते है तथा जहां
जलवायु ठंडा, हवादार
है और वर्षा कम होती है। इस क्षेत्र की भूमि साल भर के लिए बर्फ से ढकी होती है।
8. उष्णकटिबंधीय मानसून और
उष्णकटिबंधीय समुद्री जलवायु
इसे नमी वाले उष्णकटिबंधीय
जलवायु या ट्रेड विंड लिटलोर जलवायु के नाम से भी जाना जाता है। यह एक
उष्णकटिबंधीय जलवायु है जो मुख्य रूप से महासागर से प्रभावित होता है। यह आमतौर पर
द्वीपों और तटीय क्षेत्रों द्वारा 10 डिग्री से 20 डिग्री उत्तर और भूमध्य रेखा
के दक्षिण में अनुभव किया जाता है। वार्षिक वर्षा 1000 से 1500 मिमी (39 से 59 इंच) है। तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस (68 डिग्री से 95 डिग्री फारेनहाइट) तक रहता
है। ट्रेड विंड साल भर चलती हैं और नम होती हैं, क्योंकि वे गर्म समुद्र में
गुजरती हैं। इस तरह की जलवायु कैरिबियन; ब्राजील, मेडागास्कर और क्वींसलैंड के
पूर्वीतट और उष्णकटिबंधीय द्वीप में पाया जाता है।
मुख्य प्रश्न
1 .तमिलनाडु में शरदकालीन वर्षा अधिकांशतः जिन कारणों से होती है। ,वे हैं ?
(a ) पश्चिमी विभोक्ष
(b) दक्षिणी -पश्चिमी मानसून
(c) उत्तरी -पूर्वी मानसून
(d) दक्षिणी -पूर्वी मानसून (c)
2 .झारखण्ड में वर्षा किस मानसून से होती है ?
(a) दक्षिणी -पश्चिमी मानसून
(b) दक्षिणी -पूर्वी मानसून
(c) नोर्वेस्टर
(d) इन में से कोई नहीं (b)
3. निम्नलिखित राज्यों में से किस में अधिकतम औसत वार्षिक वर्षा होती है ?
(a) अरुणांचल प्रदेश
(b) केरल
(c) सिक्किम
(d) जम्मू -कश्मीर (c)
4. निम्नलिखित में से भारत का मुख्य सुखा क्षेत्र है ?
(a) दक्षिणी पठारी भाग
(b) पूर्वी तटीय प्रदेश
(c) अरावली का पश्चिमी भाग
(d) मध्य गंगा का मैदान (c)
5. पश्चिमी घाट पर्वत माला के पूर्वी भाग में वृष्टि छाया प्रदेश होने का प्रमुख कारण निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) विरल वनस्पति
(b) आर्द्रता में वृद्दि
(c) तापमान में वृद्दि
(d) मंद ढाल (c)
6. एलनिनो सम्बन्धित है ?
(a) पश्चिमी अवदाब से
(b) पूर्वी अवदाब से
(c) भारतीय मानसून से
(d) मैसम की भविष्य वाणी से (c)
7. भारतीय मानसून का सर्व प्रथम वर्णन निम्नलिखित में से किसके द्द्वारा किया गया था ?
(a) अलबरूनी
(b) अलकमदीसी
(c) अलमसूदी
(d) हैकल (c)
8. जम्मू -कश्मीर में होने वाली शीतकालीन वर्षा का कारण निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) लौटता मानसून
(b) पश्चिमी विभोक्ष
(c) स्थानीय पवन
(d) शीतकालीन मानसून (b)
9. भारत की जलवायु में स्थानिक भिन्नता मिलने का प्रमुख कारण है ?
(a) मानसूनी हवाओं का प्रवाह
(b) देश की प्राकृतिक विषमता
(c) मध्यवर्ती में वृहत मैदान की स्थिति
(d) विस्तृत भू -भाग पर वनाच्छादन (b)
10. वर्षा की सर्वाधिक विरलता निम्नलिखित में से कहाँ पाई जाती है ?
(a) लेह
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर (a)
11. निम्नलिखित में से कौन भारतीय मानसून को प्रभावित नही करता है ?
(a) एलनिनो
(b) जेट स्ट्रीम
(c) तिब्बत का पठार
(d) गल्फ स्ट्रीम (d)
12. कोपेन द्वारा जलवायु के वर्गीकरण में मध्य गंगा की घाटी की जलवायु दर्शाई गई?
(a) Aw द्वारा
(b) Amw द्वारा
(c) Cwg द्वारा
(d) BShw द्वारा (c)
13. कोपेन ने अपने जलवायु वर्गीकरण में मानसूनी जल-वायु को किस संकेत के माध्यम से प्रस्तुत किया है?
(a) Aw
(b) Am
(c) Af
(d) Cw (b)
14. तमिलनाडु में वर्षा होने कारण है ?
(a) उत्तरी-पश्चिमी मानसून
(b) उत्तरी-पूर्वी मानसून
(c) पूर्वी अवदाब
(d) पश्चिमी अवदाब ( b )
15.निम्नांकित में से किस के सहारे पर्वतीय वर्षा नहीं होती है ?
(a) अरावली
(b) पश्चिमी घाट
(c) गारो,खासी और जयंतिया
(d) शिवालिक (a)
16. निम्नांकित में से जहाँ वर्षा सर्वाधिक परिवर्तन शीलता है, वह है :
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) राजस्थान
(d) मेघालय (c)
17 . भारत के अकाल ग्रस्त क्षेत्रों में वर्षा की परिवर्तन शीलता पाई जाती है :
(a) 20 से 25 प्रतिशत
(b) 15 से 20 प्रतिशत
(c) 15 प्रतिशत कम
(d) 30 प्रतिशत से अधिक (d)
18. भारत में दक्षिण -पश्चिमी मानसून का समय सामान्यतः कब-से -कब तक होता है ?
(a) अक्टूबर से नवम्बर
(b) जून से सितम्बर
(c) मार्च से मई
(d) दिसम्बर से फरवरी (b)
19. कथन (A) :मालाबार तट पर जुलाई में भारी वर्षा हो रही होती है तो तमिलनाडु अपेक्षाकृत शुष्क होता है।
कारण (R): तमिलनाडु अरब सागरीय मानसून के वृष्टि -छाया क्षेत्र मेनन स्थित है ।
निम्नाकित कूट से सही उत्तर चुनिए:-
(a) (A) और (R) सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है ।
(b) (A) और (R) सही है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(c) (A) सही है , परन्तु (R) गलत है ।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है । (a)
20. भारत में शीतकालीन पवनों की दिशा क्या होती है ?
(a) उत्तर से दक्षिण
(b) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पूर्व (b)
21. यदि भारत में कर्क रेखा के स्थान पर विषुवत रेखा होती,तो यहाँ की जलवायु पर जो प्रभाव पड़ता,वह है :
(a) अधिक ताप एवं कम वर्षा
(b) अधिक ताप एवं अधिक वर्षा
(c) कम ताप एवं कम वर्षा
(d) कम ताप एवं अधिक वर्षा (b)
22. भारत में सूखा जिसका परिणाम है, वह है :
(a) वर्षा की अच्छी प्रकृति
(b) असामयिक वर्षा में
(c) अनियमित वर्षा
(d) असमान वर्षा ( d)
23. कोपेन को भारत में कितने जलवायु प्रदेशों में विभक्त किया है:
(a) 8
(b) 10
(c) 6
(d) 11 (a)
24. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य लौटती मानसून से प्रभावित नहीं होता है :
(a) ओडिशा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश (b)
25. निम्नांकित मानचित्र में प्रदर्शित मौसमी दशाएं किस ऋतु का प्रदर्शन करती हैं ?
(a) ग्रीष्म ( b ) शीत
(c) वर्षा (d) बसंत (b)
26. उत्तरी -पश्चिमी भारत में शीतकालीन वर्षा का कारण है :
(a) पश्चिमी विभोक्ष
(b) निवर्तनी मानसून
(c) व्यापारिक हवाए
(d) दक्षिणी-पश्चिम मानसून (a)
27. भारत में प्रवेश करने वाले शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवातों की उत्पत्ति कहाँ होती है ?
(a) अरब सागर में
(b) अटलांटिक महासागर में
(c) भूमध्य सागर में
(d) हिन्द महासागर में (c)
28. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण में 'As" भारत के किस क्षेत्र के लिए उपयोग किया गया है ?
(a) पश्चिमी मरुस्थल
(b) केरल तट
(c) तमिलनाडु तट
(d) पूर्वी हिमालय (c)
29. भारत के चार प्रमुख नगरों में न्यूनतम तापान्तर से सम्बंधित है :
(a) हैदराबाद
(b) मुम्बई से
(c) चेन्नई
(d) दिल्ली से (c)
30. शीत ऋतू में तमिलनाडु में होने वाली वर्षा का प्रकार है :
(a) चक्रवातीय
(b) संवहनीय
(c) पर्वतीय
(d) प्रति चक्रवातीय (a)
31.अरब सागर शाखा के मानसूनों की दिशा होती है :
(a) उत्तर-पश्चिमी से
(b) दक्षिणी छोर से पश्चिमी की ओर
(c) दक्षिण- पूर्व से
(d) इनमें से कोई नहीं (b)
32. भारत में दक्षिण -पश्चिमी मानसून कब समाप्त होता है ?
(a) दिसम्बर में
(b) अक्टूबर में
(c) नवम्बर में
(d) जुलाई में (c)
33. भारत में किस स्थान का न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस व् अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस पहुँच जाता है ?
(a) कुल्लू
(b) श्रीनगर
(c) लेह
(d) शिमला (c)
34. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नही है ?
(a) आम्र वर्षा :ओडिशा
(b) आंधी :उत्तर प्रदेश
(c) कालवैशाखी : पश्चिमी बंगाल
(d) लू : उत्तर-पश्चिमी भाग (a)
35. स्थानीय आयोजना के लिए कृषि जलवायु क्षेत्रों की प्रस्तावना किसने दी ?
(a) भारतीय योजना आयोग
(b) पर्यावरण मंत्रालय
(c) कृषि मंत्रालय
(d) ग्रामीण एवं नगरीय योजना संसथान (a)
36.दिल्ली का वार्षिक - तापान्तर अधिक है,क्योंकि :-
(a) यहाँ अल्प वर्षा होती है ।
(b) यह कर्क रेखा के निकट है।
(c) यह मरुस्थल के निकट है ।
(d) यह समुद्र से दूर स्थित है । (d)
37. भारत में शरदकालीन वर्षा के क्षेत्र निम्नलिखित में से है ?
(a) तमिलनाडु-कर्नाटक
(b) पंजाब-राजस्थान
(c) पंजाब-तमिलनाडु
(d) ओडिशा-कर्नाटक (c)
38.वर्षा ऋतू में वायुमंडल में सर्वाधिक आर्द्रता विद्यमान रहती है :
(a) मध्यान्ह के समय
(b) मध्य रात्रि के समय
(c) सायंकालीन
(d) प्रातः काल (d)
39. गंगा मैदान में पूर्व से पश्चिमी वर्षा की वार्षिक मात्रा घटती है। क्योंकि :-
(a) उच्चावच में सामान्य वृद्दि होती है।
(b) वायु में नमी की मात्रा क्रमशः घटती जाती है ।
(c) तापमान बढ़ता जाता है ।
(d) पश्चिम की ओर पश्चिमी विक्षोभों की बारम्बारता अधिक होती है । (b)
40. भारत में प्रति -चक्र वातीय दशाएं विद्यमान होती हैं :
(a) मध्य मार्च से मध्य जून तक
(b) दिसम्बर से मध्य फरवरी तक
(c) फरवरी से मई तक
(d) मई से सितम्बर तक (b)
41. शिलोंग, तिरुवनन्तपुरम, दिल्ली और जोधपुर में से सबसे कम वार्षिक तापान्तर होगा :
(a) शिलोंग
(b) तिरुवनन्तपुरम का
(c) जोधपुर का
(d) दिल्ली का (b)
42. कोलकाता, मुम्बई, दिल्ली और चेन्नई में से सबसे अधिक वार्षिक तापान्तर किस महानगर का है ?
(a) कोलकाता का
(b) चेन्नई का
(c) दिल्ली का
(d) मुम्बई का (c)
43. मानसून वर्षा की जो विशेषता नहीं है,वह है ।
(a) मौसमी वर्षा
(b) अनिश्चित तथा अनियमित वर्षा
(c) वर्षा का असमान वितरण
(d) वर्षा होने वाले दिनों की निरन्तरता (d)
44. निम्नांकित में से किस राज्य में दक्षिण -पश्चिम मानसून द्वारा वर्षा नहीं होती है ।
(a) राजस्थान
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) पंजाब (b)
45.भारत का ऋतू मानचित्र बनाया जाता है:
(a) बोन प्रक्षेप पर
(b) मरकेटर प्रक्षेप पर
(c) बहुशांकवीय प्रक्षेप पर
(d) अंतराष्ट्रीय प्रक्षेप पर (b)
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Very nice
जवाब देंहटाएंNice article
जवाब देंहटाएंHigh quality questions
जवाब देंहटाएंBest
जवाब देंहटाएंVery good
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएं