भारत का संविधान , भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को पारित हुआ। यह 26 जनवरी 1950 को किया गया। (२६ नवंबर को) भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया है और २६ जनवरी का दिन भारत में गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को भारतीय संविधान का प्रमुख सदस्य या निर्माता कहा जाता है। भारत का संविधान विश्व के किसी भी गणतान्त्रिक देश का सबसे लम्बा लिखित संविधान है।
लोकतंत्र के शब्द का अंग्रेजी पर्याय 'डेमोक्रेसी' (लोकतंत्र) जिसका मूल जापानी मूल शब्द 'डेमोस' हुआ है। डेमोस का अर्थ होता है- 'जन साधारण' और इस शब्द में 'क्रेसी' शब्द है
भारतीय लोकतंत्र के उद्देश्य
1 जनता की संपूर्ण और सर्वोच्च भागीदारी, (2) उत्तरदायी सरकार, (3) जनता के अधिकारों और स्वतंत्रता की हिफाजत सरकार का ईमानदारी होना, (4) संवैधानिक सरकार और समिति (लोकतांत्रिक सरकार) (5) भारत को लोक लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने, सभी नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का वादा, (6) निर्दोष और आवधिक चुनाव, (7) व्यंग्य, (8) सरकार के प्रस्तावों की सलाह, प्रस्ताव और जनमत द्वारा जनता का हिस्सा, (9) जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों की सरकार, (10) निष्पक्ष न्यायालय, (11) कानून का शासन, (12) विभिन्न राजनीतिक दलों और सरकारी समूहों की उपस्थिति, (13) सरकार के हाथ में राजनीतिक ताकत जनता की अमानत के रूप में।
1 भारतीय संविधान सभा का गठन किस योजना के आधार पर हुआ?
उत्तर-कैबिनेट मिशन योजना।
2 संविधान सभा का पहला अधिवेशन कब शुरू हुआ?
उत्तर -9 दिसंबर 1946
3 कांस्टीट्यूशन सभा में "उद्देश्य प्रस्ताव" किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया?
उत्तर -जवाहर लाल नेहरू।
4 मूल अधिकार कौन- सी समिति की सिफारिश से संविधान में शामिल हुए?
उत्तर -श्री स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश से।
5 (6 से 14) वर्ष तक की उम्र के बीच अपने बच्चों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने का अधिकार संविधान में जोड़ा गया -
उत्तर -86 वें संविधान संशोधन 2002, दवारा जोड़ा गया।
6 भारत में उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किया जाता है
उत्तर - संसद के दोंनो सदनों के सदस्यों द्वारा।
7 बेरोजगार लोगों के लिए बेरोजगारी भत्ता की व्यवस्था करना किससे सम्बंधित है?
उत्तर -निदेशक तत्व।
8 42 वें संशोधन अधिनियम द्वारा प्रस्तावना में क्या जोड़ा गया?
उत्तर -समाजवादी = धर्मनिरपेक्ष
9 संविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया है?
उत्तर -अनु. 368
10 संपत्ति के अधिकार से सम्बंधित संशोधन है:
उत्तर - 44 वा
11 सर्वोच्च न्यायालय के किस निर्णय ने भारतीय संविधान के स्वरूप को सर्वाधिक प्रभावित किया है?
उत्तर - केशवानंद भारती / केरल राज्य।
12 1925 में अधिकारों की घोषणा किस रूप में की गई?
उत्तर - द कॉमनवेल्थ ऑफ़ इंडिया बिल
13 जब कोई पदाधिकारी अपने सामूहिक कर्म का निर्वाह नहीं करता तो सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय द्वारा लेख जारी किया जाता है:
उत्तर - परमादेश
14 संविधान के किस संशोधन द्वारा मूल अधिकारों को जोड़ा गया है?
उत्तर - 42 वें संशोधन (1976)
Q 1 संविधान की प्रस्तावना में शामिल है -
(1) राष्ट्र की गरिमा और एकता
(2) व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता
(3 ) बस्ती की एकता अखंडता राष्ट्र की गरिमा
(4 ) कोई नहीं (2 )
Q 2 संविधान की उद्देशिका में कौनसी स्वंत्रता शामिल नहीं है -
(1) विचार व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(2) धर्म और उपासना की स्वंत्रता
(3) विश्वास की स्वंत्रता
(4) आजीविका की स्वतंत्रता (4)
(2) भीमराव अंबेडकर
(3) महात्मा गांधी
(4) डॉ। राजेन्द्र प्रसाद (1)
Q 4 भरतीय संविधान में निम्नलिखित में से कौनसा मौलिक अधिकार नहीं है?
(1 ) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(2 ) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(3 ) सम्पति का अधिकार
(4 ) समानता का अधिकार (3 )
Q 5 संविधान के मूल अधिकारों से संबंधित भाग को 'सर्वाधिक विवादास्पद एव सक्रियचित' किसने कहा है?
(1) डॉ। राजेन्द्र प्रसाद (2) बी.एन.राव (3) डॉ. भीमराव आंबेडकर (4 ) कोई नहीं (3 )
Q 6 व्यक्ति की स्वतंत्रता और अधिकारों के हित में राज्य की शक्ति पर प्रतिबंध लगाने का श्रेष्ठ उपाय है -
(1) स्वतंत्र न्याय पालिका
(2 ) मौलिक अधिकार
(3) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(4 ) कोई नहीं (2 )
Q 7 'कानून का सामान सरंक्षण' वाक्य किस देश के संविधान से लिया गया है -
(1 ) ब्रिटेन ( 2 ) आस्ट्रेलिया (3 ) कनाडा (4) यूएसए (4)
Q 8 किस स्थिति में नागरिकों के मूल अधिकारों को निर्बन्धित एव निलंबित किया जा सकता है -
(1) अराजकता की स्थिति पैदा होने पर
(2) आपातकालीन उदघोषणा के अधीन
(3) राज्यो में राष्ट्रपति शासन लागू होने पर
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं (2)
Q 9 संविधान के किस अनुच्छेद में धर्म निरपेक्षता से संबंधित प्रावधान किया गया है -
(1 ) अनु. 19 -14
(2) अनु. 25 -29
(3 ) अनु. 30-31
(4) अनु. 20 -25 (2)
Q 10 संविधान में पंथ निरपेक्षता का आशय है -
(1) भारत मे राज्य का कोई धर्म नहीं होगा
(2) राज्य सभी धर्मों के प्रति तटस्थता व ईमानदारीता का भाव
(3) राज्य किसी धर्म विशेष को कोई विशेष सहायता नहीं देगा
(4) उपर्युक्त सभी (4 )
Q 11 संविधान के किस अनुच्छेद में प्रावधान किया गया है कि राज्य के स्वामित्व की किसी भी शिक्षा संस्था में धार्मिक शिक्षा नहीं दी जाएगी -
(1) अनु. 25
(2 ) अनु .26
(3 ) अनु .21
(4 ) अनु .28 (4 )
Q 12 संविधान का कौनसा अनुच्छेद प्रत्येक धार्मिक सम्प्रदाय को धार्मिक आयोजन के लिए संस्थाओ की स्थापना करने और धर्म विषयक कार्यो का प्रबंधन करने की स्वंत्रता प्रदान करता है -
(1) अनु .16 (1)
(2) अनु .22
(3) अनु .26
(4 ) अनु .23 (3 )
Q 13 संविधान के अनुच्छेद 29 में प्रावधान है कि-
(1) राज्य के समक्ष सभी धर्म समान है
(2) अल्पसंख्यक समुदायों की अपनी रुचि की शिक्षक संस्थाओ की स्थापना एव प्रशासन का अधिकार होगा
(3) प्रत्येक धर्म के हर सदस्य को अपने धर्म के सिद्धांतों के लिए। के प्रसार का अधिकार होगा
(4) उपर्युक्त सभी (2)
Q 14 भारतीय संविधान में सामाजिक न्याय की स्थापना से संबंधित प्रावधान है -
(1) अनु. 17 -(18 )
(2 ) अनु . 15 - 16
(3 ) अनु. 23 -24
(4) उक्त सभी (4)
Q 15 मूल अधिकारों से संबंधित उपबंधों को संविधान में समाविष्ट करने का उधेश्य है -
(1) राज्य के नीति निदेशक तत्वों की तुलना में मूल अधिकारों को विशिष्ट स्थिति प्रदान करना
(2) कानून (विधि) शासित सरकार की स्थापना करना न उस व्यक्ति द्वारा की
( 3) कॉन्स्ट को गरिमा प्रदान करना
(4) उक्त कोई भी नहीं (2)
Q 16 सर्वोच्च न्यायालय का कौन सा फैसला जिसमें कहा गया है कि संसद मौलिक अधिकारों में अनुच्छेद 368 के अधीन परिवर्तन नहीं कर सकती है?
(1) केशवानंद भारतीयों / केरल राज्य
(2) गोलकनाथ / पंजाब राज्य
(3) शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ
(4) मिनर्स मिल्स बनाम भारत संघ (2)
good
जवाब देंहटाएंNic
जवाब देंहटाएंSuper
जवाब देंहटाएंgood
जवाब देंहटाएंExcellent.
जवाब देंहटाएंGuru very nice and good work
जवाब देंहटाएंMast hai bhai ji
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंFantastic
जवाब देंहटाएंFinatastic
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंNice mandeep
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंA1
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good study material for all purpose
जवाब देंहटाएं