सबसे पहले आपको निर्णय करना होगा ! की आपको ब्लॉग किस भाषा में शुरू करना है। अगर आप हिंदी भाषा में ब्लॉग लिखना चाहते हैं तो विश्व में हिंदी भाषा बहुत ही कम लोग जानते है। इसलिए हिंदी में कम लोग ब्लॉग पढ़ते हैं और अगर आप अंग्रेजी भाषा में ब्लॉग लिखते हैं ! तो अंग्रेजी भाषा का ब्लॉग लोग ज्यादा पढते हैं ! क्योंकि अंग्रेजी भाषा ज्यादा लोग जानते है! तो अगर आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अच्छा है तो आप अंग्रेजी भाषा में ही शुरू कीजिए ! वरना हिंदी भाषा भी बहुत अच्छी भाषा है।
भाषा का चुनाव करने के बाद आपको एक बिंदु (टॉपिक ) का चुनाव करना होगा ! जिस बिंदु (टॉपिक )पर आप अच्छी जानकारी रखते है और किस टॉपिक पर हफ्ते में एक या दो आर्टिकल लिख सकते है! जैसे टेक्नोलॉजी, कानून, शिक्षा स्वास्थ्य , राजनिती ,रिव्यु, यात्रा , बॉलीवुड, फाइनेंस और ब्लॉग्स आदि जिसमे भी आपको अच्छी जानकारी हो उस पर आप ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते है! बाकि आप उस टॉपिक के लिए इन्टरनेट से, पुस्तकों से सहायता ले सकते है !कि आर्टिकल क्या लिखना है?
2. इसके बाद डोमेन और होस्टिंग ख़रीदे।
अगर आप ब्लॉग टाइम पास या शौक़ीन के तौर पर लिखना चाहते है। तो आप को डोमेन और होस्टिंग खरीदने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए मैं आपको एक वेब साईट का नाम लिख रहा हु। wwwblogger.com इस साईट पर जाकर अपना फ्री में accaunt बनाए। और अपना ब्लॉग लिखना शुरू करें।
सकते हैं। इस साईट पर आपको डोमेन खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। फ्री में डोमेन रजिस्टर हो जायेगा
डोमेन क्या होता है ? डोमेन आपकी साईट का एक एड्रेस होता है जैसे gurusukara.com इस प्रकार आप अपना कोई अच्छा सा नाम रख सकते हैं। और इस प्रकार आप अपना एड्रेस रजिस्टर कर सकते हैं। यदि आप के पास ज्यादा ट्रापिक है। और आप जल्दी पैसे कमाना चाहते है। तो आप एक डोनेम खरीद सकते है।
डोमेन जो आपको रजिस्टर कराना होता है और इसके लिए एक फीस लगती है ये आप bigrock वेबसाइट से रजिस्टर कर सकते है और भी साइट्स बहुत हैं जिस पर आपको जो डोमेन चाहिए वोह सर्च करिये अगर उपलब्द है तो उसको रजिस्टर कर लीजिये।
डोमेन रजिस्टर करने के बाद आपको होस्टिंग खरीदनी होगी. इन्टरनेट पर अपने लेख (artical) और फोटो (image) को रखने के लिए जगह की ज़रूरत पड़ेगी ये जगह आपको खरीदनी होगी जो आप काफी सारी वेबसाइट से खरीद सकते है। लेकिन इसको बहुत सोच समझ कर खरीदना होता है। होस्टिंग ऐसी हो जिसकी स्पीड अच्छी और और ज्यादा महंगी भी न हो और सपोर्ट अच्छा मिले तो उसके लिए या तो आप Hostinger की होस्टिंग ले सकते है ! या और कोई।
3.डोनेम को होस्टिंग से लिंक किस प्रकार करे।
अगर आप फ्री की वेब साईट पर ब्लॉग लिख रहे हैं। तब आपको ऐसा करने की आवश्यकता नहीं हैं। लेकिन जब आपने होस्टिंग और डोमेन खरीद लिया है तो डोमेन को होस्टिंग से लिंक करना होगा. जिसके लिए आपको अपने डोमेन रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने डोमेन पर क्लिक करना है और उसके बाद server name में जो कुछ लिखा है उसको डिलीट करना है उसके बाद अपने होस्टिंग अकाउंट में लॉग इन कीजिये और वहां आपको server name मिलेगे उसमे से दोनों को एक एक करके कॉपी करके डोमेन server name में पेस्ट कर दीजिये और अपडेट कर दीजिये।
4. वर्ड प्रेस इंस्टॉल करके सेटअप करना।
इन सभी प्रक्रियाओँ के बाद आपको एक स्क्रिप्ट इनस्टॉल करनी होगी जिससे आप अपनी वेबसाइट को सही ढंग से मैनेज कर सके जिसके लिए आप वर्डप्रेस और जुमला आदि इनस्टॉल कर सकते है लेकिन सबसे ज्यादा वर्डप्रेस का इस्तेमाल होता है इसलिए आपको वर्डप्रेस ही इनस्टॉल करना चाहिए जो की आप अपने cpanel से इनस्टॉल कर सकते है ये बहुत आसान है।
5 अब आपको थीम और प्लागिन इनस्टॉल करने है।
वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद आपको थीम इनस्टॉल करना है. थीम से आप अपनी वेबसाइट का लुक बदल सकते हैं। इनस्टॉल करने के भी 3 तरीके है जिस स्थान पर आप ब्लॉग लिख रहे है। उसके ऊपर बार में राइट साइट में एक आइकॉन पर क्लिक करने पर डाऊनलोड की हुई फोटो को अप लोड कर सकते हैं।
6.अब आपको आर्टिकल लिखने है।
अब आपको अपने ब्लॉग पर पेज बनाने है और पोस्ट लिखनी है. पेज और पोस्ट में ये फर्क होता है की पेज में आपको केटेगरी या कमेंट आदि का आप्शन नहीं मिलता और ये स्टेटिक होते है जबकि पोस्ट में आपको कमेंट और बाकि सारे आप्शन मिलते है. आपको अपने ब्लॉग पर कुछ पेज ज़रूर बनाने है। जैसे term&condition और privacypolicy
ये पेज बनाने के बाद आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखिए जिसके लिए आपके पास एक टॉपिक होना चाहिए और उस टॉपिक की category बना लीजिये इससे यूजर को आसानी होगी एक ही केटेगरी के पोस्ट ढूंढने में. पोस्ट लिखना आसान है ये आप वर्ड पैड में या वर्डप्रेस के अपने एडिटर में लिख सकते है. लिखने के साथ उसमे आप इमेज और लिंक्स भी ऐड कर सकते है इसके बाद आपको SEO के लिए कुछ टैग्स डालने होगे जिसके लिए हमने SEO by yoast plugin इनस्टॉल किया था।
7. मेनू और विजेट
ब्लॉग में एक मेनू होता है जिसमे काफी केटेगरी और पेज लगे हुए होते है कोई भी उस पर क्लिक करके आसानी से उस पोस्ट या पेज पर जा सकता है इसी तरह से विजेट होते है मतलब की लेफ्ट या राईट साइड में कुछ बॉक्स होते है जिनमे विज्ञापन या दुसरे आइटम रखे होते है. तो आपको अपने ब्लॉग में भी ये मेनू और विजेट बनाने है जो की बहुत आसान है. मेनू बनाने के लिए Appearance में मेनू का आप्शन मिल जायेगा वहां आप पहले एक मेनू क्रिएट कीजिये कोई नाम देकर फिर उस मेनू में पेज पोस्ट लिंक या केटेगरी जो भी आप चाहे उसे जोड़ कर दीजिये. इसके बाद आप लोकेशन choose कर लीजिये की मेनू कहाँ रखना है।
8. इसके बाद आपको पोस्ट लिखना !
ये सब सेट करने के बाद आपको अपना ज़्यादातर फोकस पोस्ट लिखने पर करना है आपको हफ्ते में कम से कम एक पोस्ट ज़रूर डालनी है वरना कोशिश करिये की हर दुसरे दिन एक पोस्ट आ जाये. पोस्ट लिखने के लिए आईडिया और कंटेट आप अपने टॉपिक के हिसाब से , पुस्तक से ,अखबार से या गूगल से ले सकते है. आपको कहीं से भी आर्टिकल कॉपी नहीं करना है लेकिन आप कहीं से पढ़कर उसको अपने शब्दों और स्टाइल में लिख सकते है ये कॉपी नहीं हलायेगा।
9. गूगल वेबमास्टर में साईट को सबमिट करना
इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में सबमिट करना होगा. ज़्यादातर ट्रैफिक किसी भी वेबसाइट पर सर्चइंजन से ही आता है कोई भी आदमी सर्च इंजन में ही अपने काम का टॉपिक सर्च करता है. इसलिए हमे अपनी वेबसाइट को गूगल और दुसरे सर्च इंजन में सबमिट करना होगा ताकि हमारे ब्लॉग के आर्टिकल भी सर्च करने पर सर्चइंजन में सामने आये. इसके लिए आपको गूगल वेबसाइट टूल्स और बिंग वेबमास्टर और दुसरे सर्च इंजन में अकाउंट बनाकर अपनी वेबसाइट को सबमिट करना है
10. गूगल एडसेंस के लिए तैयारी करना
ब्लॉग कमाई का एक अच्छा सोर्स बनता जा रहा है जिस ब्लॉग पर ट्रैपिक ज्यादा होगा ! उस ब्लॉग पर google कम्पनियो से प्राप्त विज्ञापन डालते है और वहां पर अपने इंटरेस्ट के विज्ञापन देखते है तो उसपर क्लिक करते है जिससे ब्लॉग ओनर को इनकम होती है. ये विज्ञापन काफी सारी कपनियों द्वारा दिये जाते है लेकिन इनमे सबसे प्रसिद्द है गूगल एडसेंस.! क्यूंकि इसके विज्ञापन काफी साफ़ सुथरे होते है और वेबसाइट पर अच्छे लगते है इसके अलावा भी विज्ञापन जोड़ने करने के लिए भी ऑटो का आप्शन होता है आपको बस एक कोड ऐड करना है अपनी साईट में और विज्ञापन खुद दिखने लगेंगे अपने हिसाब से.
गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना इतना आसान नहीं होता क्यूंकि गूगल बहुत कुछ चेक करता है एक वेबसाइट को एडसेंस का अप्रूवल देने से पहले. इसलिए आपको ये काम अपनी साईट पर करने है जिससे आपको 100% अप्रूवल मिल जायेगा
- ब्लॉग बनाना है सिर्फ डोमेन पर रिजेक्ट हो जाएगी एप्लीकेशन
- ब्लॉग का साईटमैप बनाना है।
- SSL इनस्टॉल करना है।
- AMP इनेबल करना
- responsive बनाना है।
- कांटेक्ट टर्म और प्राइवेसी पेज बनाना है।
- कम से कम 25 यूनिक आर्टिकल लिखने है।
- गूगल एडसेंस की पालिसी का उल्लंघन नहीं करना है।
ये सारे काम आपको एडसेंस अप्लाई करने से पहले ही करने है ताकि आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट न हो. वेसे अगर एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है तो आप 6 महीने बाद फिर से अप्लाई कर सकते है। लेकिन मै चाहता हूँ की आप सबका एडसेंस पहली बार में ही मिल जाये।
Sir good morning, your blog is very nice .I am interested in blogging
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंगुड़मॉर्निग सर मैनें आपका ब्लॉग पठा new bloggers के एक प्रेरणादायक साबित होगा मै आप के ब्लॉग से काफ़ी ज्यादा प्रभावित हुआ हूँ
जवाब देंहटाएंSir,namste, i am interested in blogging .very nice your blog
जवाब देंहटाएंSir,your blog is very nice
जवाब देंहटाएंVery nice,👍👍👍👍👍👌
जवाब देंहटाएं👍👍👍👍👍👍👌
जवाब देंहटाएं👍👍👍👍👍👍👌
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंVery nice blog
जवाब देंहटाएंGood,👍👍👍👍👍
जवाब देंहटाएंYour blog is good blog👍👍👍
जवाब देंहटाएंYour blog is good blog👍👍👍
जवाब देंहटाएंYour blog is very nice 👍👍👍👍
जवाब देंहटाएंNice 😃😃😃
जवाब देंहटाएंThanks sir
जवाब देंहटाएंGoof work
जवाब देंहटाएंSir, good morning.i am very interested in your blog . thanks
जवाब देंहटाएंGood blogs
जवाब देंहटाएंVery nice 👍👍
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंvery good
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंSir, very good
जवाब देंहटाएंVery nice your blog ,sir
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंVery good
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंVery very nice👍👍👍
जवाब देंहटाएंIt's really very nice blog
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery nice (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good ( jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएंCool
जवाब देंहटाएंVery good (jitu)
जवाब देंहटाएं