सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

90 दिन में REET की तैयारी करें ! विशेषज्ञों की राय reet के लिए

90 दिन में REET की तैयारी करें ! विशेषज्ञों  की राय reet के लिए 

 REET की  परीक्षा का आयोजन अप्रेल माह के अंत में  किया जा सकता है |इस लिए रीट की तैयारी मात्र 90 दिन में किस प्रकार करे  ! रीट के लिए selected expert के tips से अपनी रीट  परीक्षा की तैयारी करे 




रीट परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यार्थी राजस्थान में सरकारी अध्यापक पद के लिए आवेदन कर सकता है। REET परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद प्राप्त सर्टिफिकेट 3 वर्ष के लिए मान्य किया जाता है। रीट की परीक्षा दो चरणों रीट लेवल-। तथा लेवल-।। में सम्पन्न कराई जाती है।

अभ्यार्थी को रीट परीक्षा की तैयारी दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार किस प्रकार करनी चाहिए , REET से जुड़े हुए कुछ टिप्स हम आपके समक्ष इस ब्लॉग के माध्यम से  साझा कर रहे हैं। ये टिप्स आपकी सफलता में अहम भूमिका  निभाएंगे ! जो इस प्रकार से हैँ 

1.  पाठ्यक्रम का सही चुनाव करें :– REET की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध पाठ्यक्रम का चुनाव करना चाहिए । जिससे आपको परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी और आप प्रश्न पत्र हल कर सकेंगे। 

2. अपने नॉट्स खुद बनाए : – जितनी आपने तैयारी की उसके अनुसार क्रमबद्व और सरल नोट्स बनाने होंगे , जिससे जब भी आप इन नोट्स को पढ़े तो आपको सब याद आ जाए। इसका सबसे बड़ा फायदा आपको परीक्षा  से पूर्व पढ़ते समय होगा। उस समय आपको बहुत ज्यादा समय देनी की जरूरत नही पड़ेगी। याद रहे आपके स्वयं के द्वारा बनायें गए नोट्स सबसे ज्यादा समय तक याद रह सकते है।

3. नियमित अध्ययन करें – COVID -19 के कारण आप सभी काफी समय से घर पर अध्य्यन कर रहे हैं ! लेकिन अब कोचिंग सेंटर खुल चुके हैं !इस स्तिथि में यदि आप कोचिंग जॉइन करना चाहते हैं, तो ध्यान रहे ऐसी कोचिंग जॉइन करें जहां आपका नियमित अध्ययन हो सके। इसके अलावा कम से कम आप 6 घंटे नियमित रूप से सुबह शाम मन लगा कर  घर पर अध्य्यन करें।

4. ज्यादा से ज्यादा  रिवीजन करें

मैँ आज आपको मेरे 26 साल केअनुभव के आधार पर आपको  बता रहा हूँ !की जो भी पढ़ रहे हैं, उसका रिवीजन नियमित रूप से करें , जिससे आपके द्वारा याद गया पाठ्यक्रम ज्यादा समय तक याद रहेगा। इसके अलावा परीक्षा के निर्धारित समय से पूर्व 15 - 20 दिन पहले पुरे पाठ्यक्रम का रिवीजन करना आरम्भ  कर दें। जिसके कारण परीक्षा के समय आप ज्यादा प्रेशर नही आए  ।

5.साप्ताहिक स्वयं का टेस्ट लें  – एक सप्ताह के अंदर जो भी आपने याद किया उसका टेस्ट के माध्यम खुद का मूल्यांकन करें या किसी कोचिंग सेंटर और ऑनलाइन टेस्ट में हिस्सा लें।  जिससे आपको अपने स्तर का पता चलसके  कि आप किस स्तर पर पहुंच गये हैं। इन टेस्ट को आप ईमानदारी से बार बार करते रहें !जिस से आपके अंदर आत्मविश्वास पैदा हो सके । जिस के चलते आप और अधिक मेहनत कर पाएंगे  !

6. विषय वस्तु से जुड़े प्रश्नों को पूंछें – यदि आपको अपने विषय से संबंधित कोई  कठिन  प्रश्न आपको समझ में  नही आ रहा है! तो आप उस प्रश्न का उत्तर  अपने मित्रों, अध्यापकों से पूछे। इसके अलावा आप इंटरनेट का उपयोग भी कर सकते हैं।

7. REET की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले योग्य दोस्तों के साथ रहें  याद रखें कि आप हमेशा ऐसे मित्रों के साथ रहें, जो आपकी ही तरह reet की  तैयारी कर रहें है।  ऐसे मित्रों के साथ रह कर अच्छे तरीके से अध्ययन कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी विषय विशेष पर एक साथ चर्चा कर सकते हैं ! जिससे आप अपने विषय की अच्छी तरह  तैयारी कर सकते हैं ! ऐसे मित्रों से आपके आसपास का माहौल सकारात्मक बना रहेगा। जो आपकी परीक्षा तैयारी के लिए  अनुकूल होगा ।

8.पाठ्य सामग्रीकिसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपका मुख्य ध्यान अध्ययन सामग्री जुटाने पर होना चाहिए !अध्ययन सामग्री में अहम भूमिका निभाने वाला कोर्स सरकारी स्कूलों में कक्षा 3 से 8 तक पढ़ाया कोर्स हैं इन कक्षाओं की हिंदी ,गणित ,सामाजिक और विज्ञानं आपके पास उपलब्ध होनी चाहिए ! साथ ही विषय वास्तु से संबन्धित गाइड की पुस्तक आपके पास होनी चाहिए !इंटरनेट के माध्यम से भी आप अनसॉल्व्ड पेपर डाउन लोड कर हर 15 दिन में हल करने की कोशिश करे !

9. परीक्षा के अंतिम दिनों  में रिवीजन ना करें परीक्षा के एक दिन पहले पढ़ना बंद कर दें ,या  रिवीजन न करें । ऐसा करने से आप तनाव ग्रस्त हो सकते हैं। जिससे आपका आत्मविश्वास ढग मगा सकता है !अतः आप परीक्षा देते समय घबरायें नहीं पेपर को पहले ध्यान पढ़े !

10. परीक्षा तनाव मुक्त हो कर दें  – परीक्षा से पूर्व पूरी नींद लें एवं हल्का पोष्टिक खाना खायें। आप परीक्षा सामान्य होकर देंगे तो आपकी परीक्षा उतनी ही अच्छी रहेगी। इसलिए आपको परीक्षा से पहले अपने  दिमाग परकिसी प्रकार का  तनाव नही लेना चाहिए।और शांत मन से परीक्षा दें 











टिप्पणियाँ

  1. आप के ब्लॉग द्वारा दि गईं रीट की जानकारी हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होगी

    जवाब देंहटाएं
  2. आपके ब्लॉग पर दी गई रीट 2021की परीक्षा की तैयारी की जानकारी हमारे लिए बहुत ही अच्छी लगती हैं

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जल संसाधन ,सिंचाई परियोजनाएं एंव जल संरक्षण (for ssc reet students and patwari exam.)

  जल संसाधन ,सिंचाई परियोजनाएं एंव जल संरक्षण  जल  जीवन है और सम्पूर्ण प्रगति का आधार है। राजस्थान जैसे राज्य के लिए जल का महत्त्व और  भी अधिक हो जाता है ,क्योंकि इसका आधे से अधिक भाग शुष्क एंव अर्द्ध शुष्क है ,जहाँ वार्षिक वर्षा का औसत 25 से. मी. से कम है। इस प्रदेश में सूखा और अकाल सामान्य हैं                राजस्थान में जलापूर्ति के जो जल -संसाधन उपलब्ध हैं ,उनमें नदियाँ ,झीलें ,तालाब एंव भू-जल प्रमुख हैं, इसके अतिरिक्त विभिन्न परियोजनाओं विशेषकर नदी घाटी योजनाओं के अंतर्गत निकाली गई नहरें राज्य में जलापूर्ति का प्रमुख साधन हैं।                          राज्य के जल संसाधनों का संक्षिप्त विवेचन अग्रलिखत है - सतही जल संसाधन (Surface Water Resources) भू-जल संसाधन (Underground Water Resources) सतही जल संसाधन (Surface Water Resources)            राजस्थान के सतही जल संसाधनों  नदियाँ ,झीलें तथा तालाब प्रमुख हैं। य...

कृषि उपजों का वितरण एंव उत्पादन

      कृषि उपजों का वितरण एंव उत्पादन  सम्पूर्ण भारत के समान राजस्थान की अर्थव्यवस्था भी मूलतः कृषि पर आधारित है। राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 49.53 प्रतिशत कृषि के उपयोग में आता है। कृषि उपजों का वितरण एंव उत्पादन                                         राजस्थान की जलवायु की अत्यधिक क्षेत्रीय विविधता होने के कारण यहाँ उत्पादित होने वाली कृषि उपजों में अत्यधिक विविधता है एक ओर शुष्क प्रदेशों में बाजरा की प्रधानता है तो पर्याप्त वर्षा वाले प्रदेशों में गेंहूँ ,जौ ,चावल,गन्ना उत्पादित हो रहे हैं। राज्य में उत्पादित कृषि उपजों को निम्न श्रेणियों में विभक्त किया जा सकता है।      (1 ) खाद्यान्न उपजें      (2 ) तिलहन एंव दलहनी उपजें      (3 ) अन्य व्यापारिक मुद्रदायिनी उपजें  खाद्यान्न उपजें : गेंहूँ ,बाजरा ,मक्का ,जौ ,ज्वार और चावल प्रमुख      (1 ) गेंहूँ : राजस्थान गेंहूँ उत्पादन में...

निष्ठा FLN प्रशिक्षण मॉड्यूल 9 की प्रश्नोत्तरी

  निष्ठा FLN प्रशिक्षण मॉड्यूल 9 की प्रश्नोत्तरी निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण 2021 के अंतर्गत निष्ठा FLN प्रशिक्षण मॉड्यूल 9 सभी राज्यों के लिए माह फरवरी 2022 में मॉड्यूल “टीचिंग, लर्निंग और असेसमेंट में आईसीटी” का प्रयोग सीखने का आकलन निर्धारित है। Diksha App पर उपलब्ध इस प्रशिक्षण को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 है। इस पोस्ट में आप निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल 9 की प्रश्नोत्तरी के सभी संभावित प्रश्न UP. MP HR, UK, GJ, RJ, CG Nishtha FLN 3.0 Module 9 “Learning Assessment” Quiz Question and Answer Key और उनके उत्तर जान सकेंगे । निष्ठा FLN प्रशिक्षण मॉड्यूल 9 की प्रश्नोत्तरी Answer key “ टीचिंग, लर्निंग और असेसमेंट में आईसीटी का प्रयोग ” नामक प्रशिक्षण मॉड्यूल के अंत में मूल्यांकन हेतु प्रश्नोत्तरी दी गई है। सभी प्रतिभागियों को रैंडम तरीके से चुने हुए 20 प्रश्नों के उत्तर देने हैं। निष्ठा मॉड्यूल 9 प्रश्नोत्तरी में 70% अंक प्राप्त करने पर ही प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। आप जितनी बार प्रश्नोत्तरी हल करेंगे, हर बार कुछ प्रश्न बदल दिये जायेंगे। उनके विकल्पों का क्रम भी बदल जाएगा। यहाँ प...